हरियाणा खबरी:-
#आखिरकार_शराब_ठेके_बुधवार_सुबह_से_खुलेंगे
-हरियाणा सरकार की हरी झंडी
-ठेकों के सामने मंगलवार सुबह ही बेरिकेटिंग व गोल चक्कर बनाने शुरू हो गए थे
हरियाणा सरकार के निर्देशानुसार शराब के ठेके 6 मई से सुबह 7 बजे से सायं 6 बजकर 45 मिनट तक सशर्त खोले जाएंगे। आदेशों के अनुसार शराब के ठेकेदारों को रजिस्टर मेंटेन करना होगा और ग्राहकों की लाईन लगाने के लिए ठेके के सामने बेरिकेट लगाना होगा। जिन ग्राहकों के पास मास्क नहीं होगा, उन्हें मास्क मुहैया करवाने होंगे और सेनेटाईजर रखना होगा तथा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना होगा। यदि अधिकारियों के निरीक्षण के बाद शराब के ठेके पर यह सभी व्यवस्था नहीं पाई गई तो ठेके को बिना किसी विलम्ब के बंद कर दिया जाएगा। इसके लिए डयूटी मैजिस्ट्रेट भी लगाए जाtयेंगे, जो कि समय-समय पर शराब के ठेकों का निरीक्षण करेंगे।
-सुबह से ही तैयारी शुरू हो गई थी मदिरा के मतवालों के स्वागत की
हरियाणा सरकार ने लिखित में भले ही देर शाम आदेश जारी किए गए हो, मगर शराब ठेकों के बाहर सोशल डिस्टेंस अपनाने की तैयारी शुरू हो गई थी। जींद में ठेकों के बाहर बेरिकेट्स लग चुके हैं। सोशल डिस्टेंसिंग को ध्यान में रखते हुए शराब की दुकानों के सामने गोल दायरे भी बना दिये गए।
अंतिम परिणाम
शायद हरियाणा सरकार दिल्ली की तर्ज पर शराब ठेकों को खोलने पर तो तेजी दिखा रही है पर शायद हरियाणा सरकार के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर को दिल्ली में हुए कोरोनावायरस में बढ़ोतरी का कारण शराब ठेकों को खोलना भी एक था
अब हरियाणा सरकार कैसे शराबीयो से social distancing करवा पाएगी या हरियाणा को भी खट्टर सरकार इटली या अमेरिका बना देगी
Blog post Indian Health Care by Deepak saini
टिप्पणियाँ
फिर फ्युचर मेकर को ही क्यो टंगा के रक्खा है