सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

न्‍यूयार्क के शवदाह गृह का लाइसेंस रद, वजह होश उडा देगी आपके

Newyork Corona viras update
न्‍यूयार्क, आइएएनएस। कोविड-19

न्‍यूयार्क के शवदाह गृह का लाइसेंस रद, लाशों की बदबू से परेशान लोगों की शिकायत पर कार्रवाई


न्‍यूयार्क, आइएएनएस। कोविड-19 के चपेट में आए अमेरिका में तबाही का मंजर है। यहां घातक वायरस का मुख्‍य केंद्र रहा न्‍यूयार्क तो काफी बदतर हालात से जूझ रहा है, ट्रकों में भरे शव सड़ने लगे हैं और उनसे आ रही बदबू ने आस-पास रह रहे लोगों का जीना दूभर कर दिया है। ऐसे में न्‍यूयार्क के एक शवदाह गृह का लाइसेंस भी रद कर दिया गया जहां शवों को बिना किसी इंतजाम के ट्रकों में भर कर रखा गया था। शवों के सड़ने से आने वाली दुर्गंध की शिकायत स्‍थानीय लोगों ने पुलिस को दी।


ट्रकों में सड़ रहे शव
Newyork Corona viras update

ट्रकों में सड़ रहे शव


न्‍यूयार्क के एक शवदाह गृह (Brooklyn funeral home) में ऐसे ही रखे गए शवों के कारण यहां का लाइसेंस रद कर दिया। ब्रूकलिन के एंड्यू टी क्‍लेकले (Andrew T Cleckley) नामक शवदाह गृह में दर्जनों शव ट्रकों में भरा पड़ा है और तो और इनके लिए रेफ्रिजरेटर का भी इंतजाम नहीं है। हेल्‍थ कमिश्‍नर होवार्ड जुकर (Health Commissioner Howard Zucker) ने शुक्रवार को कहा कि परीक्षण के बाद स्‍वास्‍थ्‍य विभाग ने तत्‍काल प्रभाव से लाइसेंस को रद करने के आदेश दिए। इस शवदाह गृह में जिस तरह शवों को रखा गया है उसे भयावह और पीड़ित परिवारों के लिए अपमानजनक बताते हुए पूरी तरह अस्‍वीकार्य करार दिया गया है। यह जानकारी इफे न्‍यूज ने दी। जुकर ने बताया कि शवदाह गृह अपनी क्षमता का प्रबंधन उचित तरीके से करने के लिए जिम्‍मेदार हैं।


स्‍थानीय लोगों ने की थी शिकायत
Indian Health Care blogspot.com
Corona viras newyork


कमिश्‍नर ने कहा कि राज्‍य इस हालात को समझता है और इसके लिए पड़ोसी राज्‍यों को मदद के लिए आदेश जारी किया कि कोरोना वायरस महामारी के दौरान मदद करें। उन्‍होंने कहा, ‘लेकिन एंड्रयू टी. क्‍लेक्‍ली शवदाह गृह के हालात माफी लायक नहीं।’ बुधवार को न्‍यूयार्क पुलिस के पास ब्रुकलिन (Brooklyn) के स्‍थानीय निवासियों की ओर से शवों के कारण आ रही दुर्गंध की शिकायत पहुंची। शिकायत में कहा गया कि यह दुर्गंध यू-हाउल कंपनी के ट्रकों में भरी दर्जनों शवों के कारण आ रही है। इस कंपनी के ट्रकों को प्रति घंटे घरों में जाकर शवों को लाने के लिए नियुक्‍त किया गया है। पुलिस के अनुसार, एक हफ्ते से अधिक समय से इन शवों को किराए के ट्रकों में भर कर रखा गया था और इनमें से कुछ तो बदतर हालात में थे जिससे दुर्गंध आने लगी थी।



जॉन्‍स हॉपकिन्‍स यूनिवर्सिटी ट्रैकर के अनुसार, न्‍यूयार्क में कोरोना वायरस के कारण मरने वालों का आंकड़ा 23 हजार के पार चला गया। दुनिया भर में इस महामारी के सबसे अधिक मामले अमेरिका में हैं। यहां संक्रमण के कुल मामले 1,103,781 हैं और मरने वालों की संख्‍या 65,068 है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जाने कब से खुलेगे ठेके हरियाणा में शराब ठेकों को खोलने को लेकर सरकार की हरी झंडी

हरियाणा खबरी:- #आखिरकार_शराब_ठेके_बुधवार_सुबह_से_खुलेंगे -हरियाणा सरकार की हरी झंडी -ठेकों के सामने मंगलवार सुबह ही बेरिकेटिंग व गोल चक्कर बनाने शुरू हो गए थे हरियाणा सरकार के निर्देशानुसार शराब के ठेके 6 मई से सुबह 7 बजे से सायं 6 बजकर 45 मिनट तक सशर्त खोले जाएंगे। आदेशों के अनुसार शराब के ठेकेदारों को रजिस्टर मेंटेन करना होगा और ग्राहकों की लाईन लगाने के लिए ठेके के सामने बेरिकेट लगाना होगा। जिन ग्राहकों के पास मास्क नहीं होगा, उन्हें मास्क मुहैया करवाने होंगे और सेनेटाईजर रखना होगा तथा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना होगा। यदि अधिकारियों के निरीक्षण के बाद शराब के ठेके पर यह सभी व्यवस्था नहीं पाई गई तो ठेके को बिना किसी विलम्ब के बंद कर दिया जाएगा। इसके लिए डयूटी मैजिस्ट्रेट भी लगाए जाtयेंगे, जो कि समय-समय पर शराब के ठेकों का निरीक्षण करेंगे। -सुबह से ही तैयारी शुरू हो गई थी मदिरा के मतवालों के स्वागत की हरियाणा सरकार ने लिखित में भले ही देर शाम आदेश जारी किए गए हो, मगर शराब ठेकों के बाहर सोशल डिस्टेंस अपनाने की तैयारी शुरू हो गई थी। जींद में ठेकों के बाहर...

बाल केशव ठाकरे से बालासाहेब ठाकरे बनने तक की कहानी कैसे बना मुम्बई का मसीहा श्री बाल केशव ठाकरे

कैसे बना मुम्बई का मसीहा श्री बाल केशव ठाकरे कैसे बना मुम्बई का मसीहा  श्री बाल केशव ठाकरे बाल केशव ठाकरे वो व्यक्ति जो अखबारों के लिए कार्टुन बनाता था जिसने  अपनी कला से  सरकार को ललकारा वो था बाल केशव ठाकरे बाला साहेब ठाकरे का जन्म 23 जनवरी 1926 को पुणे के केशव सीताराम ठाकरे के यहां हुआ बाला साहेब ठाकरे के पिता एक प्रगतीशील सामाजिक कार्यकर्ता थे कैसे बना बाल ठाकरे से बालासाहेब ठाकरे  कैसे बना बाल ठाकरे से बालासाहेब ठाकरे  बाल केशव ठाकरे जो मुम्बई के सामना अखवार में कार्टुनीष्ट थे बाल ठाकरे ने अपने कार्टुन से मुम्बई की राजनीति में तहलका मचा रखा था बाला साहेब अपने कट्टर मिजाज के जाने जाते हैं इसी मिजाज की वजह से उन्होंने अखबार सामना से अपना त्याग पत्र दे दिया <iframe style="width:120px;height:240px;" marginwidth="0" marginheight="0" scrolling="no" frameborder="0" src="//ws-in.amazon-adsystem.com/widgets/q?ServiceVersion=20070822&OneJS=1&Operation=GetAdHtml&MarketPlace=IN&source=ss&ref=...

ये रहे गोमूत्र चिकित्सा के 11 फायदे और 7 सावधानियां

#333333; font-size: 20.25px;"> शास्‍त्रों में ऋषियों-महर्षियों ने गौ की अनंत महिमा लिखी है। उनके दूध, दही़, मक्खन, घी, छाछ, मूत्र आदि से अनेक रोग दूर होते हैं। गोमूत्र एक महौषधि है। इसमें पोटैशियम, मैग्नीशियम क्लोराइड, फॉस्‍फेट, अमोनिया, कैरोटिन, स्वर्ण क्षार आदि पोषक तत्व विद्यमान रहते हैं इसलिए इसे औषधीय गुणों की दृष्टि से महौषधि माना गया है। जानिए वि‍भि‍न्न रोगों में गोमूत्र के लाभ 1. जोड़ों का दर्द -   जोड़ों में दर्द होने पर गोमूत्र का प्रयोग दो तरीकों से किया जा सकता है। इनमें से पहला तरीका है, दर्द वाले स्थान पर गोमूत्र से सेंक करें। और सर्दी में जोड़ों का दर्द होने पर 1 ग्राम सोंठ के चूर्ण के साथ गोमूत्र का सेवन करें। 2. मोटापा -   गोमूत्र के माध्यम से आप मोटापे पर आसानी से नियं‍त्रण पा सकते हैं। आधे गिलास ताजे पानी में 4 चम्मच गोमूत्र, 2 चम्मच शहद तथा 1 चम्मच नींबू का रस मिलाकर नित्य सेवन करें। 3 दंत रोग -   दांत दर्द एवं पायरिया में गोमूत्र से कुल्ला करने से लाभ होता है। इसके अलावा पुराना जुकाम, नजला, श्वास- गोमूत्र एक चौथाई में एक चौथ...