न्यूयार्क, आइएएनएस। कोविड-19 |
न्यूयार्क के शवदाह गृह का लाइसेंस रद, लाशों की बदबू से परेशान लोगों की शिकायत पर कार्रवाई
न्यूयार्क, आइएएनएस। कोविड-19 के चपेट में आए अमेरिका में तबाही का मंजर है। यहां घातक वायरस का मुख्य केंद्र रहा न्यूयार्क तो काफी बदतर हालात से जूझ रहा है, ट्रकों में भरे शव सड़ने लगे हैं और उनसे आ रही बदबू ने आस-पास रह रहे लोगों का जीना दूभर कर दिया है। ऐसे में न्यूयार्क के एक शवदाह गृह का लाइसेंस भी रद कर दिया गया जहां शवों को बिना किसी इंतजाम के ट्रकों में भर कर रखा गया था। शवों के सड़ने से आने वाली दुर्गंध की शिकायत स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी।
ट्रकों में सड़ रहे शव
ट्रकों में सड़ रहे शव
न्यूयार्क के एक शवदाह गृह (Brooklyn funeral home) में ऐसे ही रखे गए शवों के कारण यहां का लाइसेंस रद कर दिया। ब्रूकलिन के एंड्यू टी क्लेकले (Andrew T Cleckley) नामक शवदाह गृह में दर्जनों शव ट्रकों में भरा पड़ा है और तो और इनके लिए रेफ्रिजरेटर का भी इंतजाम नहीं है। हेल्थ कमिश्नर होवार्ड जुकर (Health Commissioner Howard Zucker) ने शुक्रवार को कहा कि परीक्षण के बाद स्वास्थ्य विभाग ने तत्काल प्रभाव से लाइसेंस को रद करने के आदेश दिए। इस शवदाह गृह में जिस तरह शवों को रखा गया है उसे भयावह और पीड़ित परिवारों के लिए अपमानजनक बताते हुए पूरी तरह अस्वीकार्य करार दिया गया है। यह जानकारी इफे न्यूज ने दी। जुकर ने बताया कि शवदाह गृह अपनी क्षमता का प्रबंधन उचित तरीके से करने के लिए जिम्मेदार हैं।
स्थानीय लोगों ने की थी शिकायत
Corona viras newyork |
कमिश्नर ने कहा कि राज्य इस हालात को समझता है और इसके लिए पड़ोसी राज्यों को मदद के लिए आदेश जारी किया कि कोरोना वायरस महामारी के दौरान मदद करें। उन्होंने कहा, ‘लेकिन एंड्रयू टी. क्लेक्ली शवदाह गृह के हालात माफी लायक नहीं।’ बुधवार को न्यूयार्क पुलिस के पास ब्रुकलिन (Brooklyn) के स्थानीय निवासियों की ओर से शवों के कारण आ रही दुर्गंध की शिकायत पहुंची। शिकायत में कहा गया कि यह दुर्गंध यू-हाउल कंपनी के ट्रकों में भरी दर्जनों शवों के कारण आ रही है। इस कंपनी के ट्रकों को प्रति घंटे घरों में जाकर शवों को लाने के लिए नियुक्त किया गया है। पुलिस के अनुसार, एक हफ्ते से अधिक समय से इन शवों को किराए के ट्रकों में भर कर रखा गया था और इनमें से कुछ तो बदतर हालात में थे जिससे दुर्गंध आने लगी थी।
टिप्पणियाँ