सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

लोकडाउन मे ग्रह मंत्री को पुछे बिना मुख्यमंत्री ने लिया ये फैसला पड़ गया भारी


हरियाणा के मंत्रीयो की नफरत को प्यार में नहीं बदल पाया कोरोना


Home minister anil vij fight CM manohar Lal khattar
Home minister anil vij versus CM manohar Lal khattar
हरियाणा के ग्रहमंत्री ओर मुख्यमंत्री में अक्सर नफरत बनी रहती है  ये तकरार कोरोनावायरस
जैसी महामारी भी नहीं बदल पाई
बिते दिनों यह नफरत ओर गहरी हो गई जब हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने हरियाणा के ग्रहमंत्री से बातचीत किए बिना ही लोकडाउन में ढिल देने का फैसला लिया 

4 मई 2020 मुख्यमंत्री का फैसला

हरियाणा के मंत्रीयो मे नफरत ओर गहरी हो गई जब मुख्यमंत्री ने ग्रहमंत्री से बातचीत के बिना ही 4 मई को लोगों को राहत देते हुए शर्तो के साथ दुकानें और की बंद उद्यमों को खोलने को मजुरी दे दी गई 

मुख्यमंत्री का फैसला हरियाणा पर भारी

मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर का फैसला उस समय हरियाणा पर भारी पड़ गया जब लोकडाउन खत्म होने से एक दिन पहले 3 मई को हरियाणा के orange जोन में डालें गए जिलों से कोरोनावायरस संक्रमित व्यक्ति पाए गए 
जिनमें जींद जिले मे 8 केश सामने आए 


इस पर अनिल विज का गुस्सा

हरियाणा में Corona वायरस के केश बढ़ने के बाद ग्रहमंत्री अनिल विज का गुस्सा खुलकर  देखने को मिला ग्रहमंत्री अनिल विज ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि हरियाणा में बढ़े कोरानावायरस के केशो की वजह मुख्यमंत्री द्वारा लोकडाउन में छुट देने से हुई है 

जब पत्रकारों द्वारा पूछे गए सवाल पर ग्रहमंत्री ने कहा कि हरियाणा में लोकडाउन में ढिलाई बरतने का फैसला मुख्यमंत्री ओर कुछ अन्य मंत्रियों का था मुझसे इस बारे में कोई चर्चा नहीं हुई 

अब सवाल यह है कि इतना बड़ा फैसला लिया आखिर ग्रहमंत्री से क्यो नही पुछा गया
इससे पता चलता है कि हरियाणा के मुख्यमंत्री ओर ग्रहमंत्री में सबकुछ ठीक नहीं है

Blog post khabber Mandi by Deepak





टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जाने कब से खुलेगे ठेके हरियाणा में शराब ठेकों को खोलने को लेकर सरकार की हरी झंडी

हरियाणा खबरी:- #आखिरकार_शराब_ठेके_बुधवार_सुबह_से_खुलेंगे -हरियाणा सरकार की हरी झंडी -ठेकों के सामने मंगलवार सुबह ही बेरिकेटिंग व गोल चक्कर बनाने शुरू हो गए थे हरियाणा सरकार के निर्देशानुसार शराब के ठेके 6 मई से सुबह 7 बजे से सायं 6 बजकर 45 मिनट तक सशर्त खोले जाएंगे। आदेशों के अनुसार शराब के ठेकेदारों को रजिस्टर मेंटेन करना होगा और ग्राहकों की लाईन लगाने के लिए ठेके के सामने बेरिकेट लगाना होगा। जिन ग्राहकों के पास मास्क नहीं होगा, उन्हें मास्क मुहैया करवाने होंगे और सेनेटाईजर रखना होगा तथा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना होगा। यदि अधिकारियों के निरीक्षण के बाद शराब के ठेके पर यह सभी व्यवस्था नहीं पाई गई तो ठेके को बिना किसी विलम्ब के बंद कर दिया जाएगा। इसके लिए डयूटी मैजिस्ट्रेट भी लगाए जाtयेंगे, जो कि समय-समय पर शराब के ठेकों का निरीक्षण करेंगे। -सुबह से ही तैयारी शुरू हो गई थी मदिरा के मतवालों के स्वागत की हरियाणा सरकार ने लिखित में भले ही देर शाम आदेश जारी किए गए हो, मगर शराब ठेकों के बाहर सोशल डिस्टेंस अपनाने की तैयारी शुरू हो गई थी। जींद में ठेकों के बाहर...

बाल केशव ठाकरे से बालासाहेब ठाकरे बनने तक की कहानी कैसे बना मुम्बई का मसीहा श्री बाल केशव ठाकरे

कैसे बना मुम्बई का मसीहा श्री बाल केशव ठाकरे कैसे बना मुम्बई का मसीहा  श्री बाल केशव ठाकरे बाल केशव ठाकरे वो व्यक्ति जो अखबारों के लिए कार्टुन बनाता था जिसने  अपनी कला से  सरकार को ललकारा वो था बाल केशव ठाकरे बाला साहेब ठाकरे का जन्म 23 जनवरी 1926 को पुणे के केशव सीताराम ठाकरे के यहां हुआ बाला साहेब ठाकरे के पिता एक प्रगतीशील सामाजिक कार्यकर्ता थे कैसे बना बाल ठाकरे से बालासाहेब ठाकरे  कैसे बना बाल ठाकरे से बालासाहेब ठाकरे  बाल केशव ठाकरे जो मुम्बई के सामना अखवार में कार्टुनीष्ट थे बाल ठाकरे ने अपने कार्टुन से मुम्बई की राजनीति में तहलका मचा रखा था बाला साहेब अपने कट्टर मिजाज के जाने जाते हैं इसी मिजाज की वजह से उन्होंने अखबार सामना से अपना त्याग पत्र दे दिया <iframe style="width:120px;height:240px;" marginwidth="0" marginheight="0" scrolling="no" frameborder="0" src="//ws-in.amazon-adsystem.com/widgets/q?ServiceVersion=20070822&OneJS=1&Operation=GetAdHtml&MarketPlace=IN&source=ss&ref=...

ये रहे गोमूत्र चिकित्सा के 11 फायदे और 7 सावधानियां

#333333; font-size: 20.25px;"> शास्‍त्रों में ऋषियों-महर्षियों ने गौ की अनंत महिमा लिखी है। उनके दूध, दही़, मक्खन, घी, छाछ, मूत्र आदि से अनेक रोग दूर होते हैं। गोमूत्र एक महौषधि है। इसमें पोटैशियम, मैग्नीशियम क्लोराइड, फॉस्‍फेट, अमोनिया, कैरोटिन, स्वर्ण क्षार आदि पोषक तत्व विद्यमान रहते हैं इसलिए इसे औषधीय गुणों की दृष्टि से महौषधि माना गया है। जानिए वि‍भि‍न्न रोगों में गोमूत्र के लाभ 1. जोड़ों का दर्द -   जोड़ों में दर्द होने पर गोमूत्र का प्रयोग दो तरीकों से किया जा सकता है। इनमें से पहला तरीका है, दर्द वाले स्थान पर गोमूत्र से सेंक करें। और सर्दी में जोड़ों का दर्द होने पर 1 ग्राम सोंठ के चूर्ण के साथ गोमूत्र का सेवन करें। 2. मोटापा -   गोमूत्र के माध्यम से आप मोटापे पर आसानी से नियं‍त्रण पा सकते हैं। आधे गिलास ताजे पानी में 4 चम्मच गोमूत्र, 2 चम्मच शहद तथा 1 चम्मच नींबू का रस मिलाकर नित्य सेवन करें। 3 दंत रोग -   दांत दर्द एवं पायरिया में गोमूत्र से कुल्ला करने से लाभ होता है। इसके अलावा पुराना जुकाम, नजला, श्वास- गोमूत्र एक चौथाई में एक चौथ...