जब काग्रेस के मुख्यमंत्री पटनाईक ने रात 12:15 पर COVID19 TAST KIT के लिए फोन किया तब मोदी जी ने रातों रात क्या किया
पटनाईक-नमस्ते मोदी जी, मध्यरात्री 12.15 बजे आपको कॉल किया इसलिए क्षमा चाहता हूँ। मुझे कल तक कोरोना जाँच किट मिलने की अपेक्षा थी किंतु कुछ लॉजिस्टिकल दिक्कतों के कारण किट लेकर आनेवाले ट्रक्स मुम्बई में ही अटक गए है। हमें किट्स की तुरन्त आवश्यकता है!
मोदीजी - मैं समझ सकता हूँ। कृपया चिंता मत कीजिये, मैं इसपर खुद ध्यान देता हूँ और सुनिश्चित करता हूँ कि किट्स अति शीघ्र आपके राज्य की राजधानी पहुँच सकें!
पटनाईक - धन्यवाद! किंतु मुझे किट्स की आज सुबह ही जरूरत है!
मोदीजी- आप चाहते है अगले 6 घण्टो में किट्स आपको मिल जाये? 😳
पटनाईक - हाँ, मेरा आग्रह है हमें सूर्योदय से पूर्व ही किट्स मिल जाये। कृपया मुम्बई पुणे या नासिक हवाईअड्डा खोलकर हमें भुवनेश्वर तक कि एक ही उड़ान की अनुमति दे दीजिए जिससे हम किट्स यहाँ ला सकें। कृपया मुझे निराश मत कीजिये। शुभ रात्रि!
कल रात को यह फोन होते ही प्रधानमंत्री कार्यालय पूरी तरह हरकत में आ गया। एक मुख्यमंत्री अपने राज्य के लोगों की सेवा करने का इच्छुक है तो पीएमओ उसे निराश नहीं कर सकता। तुरन्त कई फोन किये गए, ऑर्डर टाइप हुए और विविध अधिकारियों और दफ्तरों में फैक्स किये गए। सारी व्यवस्थाएं शीघ्रगति से की जा रही थी।
और क्या हुआ? हवाई दल के विमान को उतरने, टेस्टिंग किट्स लोड करने और भुवनेश्वर के लिए उड़ान भरने के लिए नासिक का हवाईअड्डा कुछ समय के लिए खोल दिया गया। हवाई दल किट्स भुवनेश्वर पहुंचा कर अपने बेस पर वापस लौट भी गया।
ओडिशा में आज सूर्योदय होते ही अनेक सरकारी वाहन रास्ते पर थे और टेस्टिंग किट्स लेकर राज्य के अलग अलग क्षेत्रों की और रवाना हो चुके थे!
नवीन पटनायक कोविड 19 से अपने राज्य के लोगों को संरक्षण देने के लिए दिन रात काम कर रहे है। जनता के काम में वो कोई भी कमी नहीं छोड़ रहे।
और जब दिल्ली में मोदीजी जैसा प्रधानमंत्री हो तो सोने पर सुहागा ही होता है!
#मोदी_है_तो_कुछ_भी_मुमकिन_है
#कोविड_हारेगा_भारत_जीतेगा
#indiafightscorona
टिप्पणियाँ