हरियाणा खबरी:- #आखिरकार_शराब_ठेके_बुधवार_सुबह_से_खुलेंगे -हरियाणा सरकार की हरी झंडी -ठेकों के सामने मंगलवार सुबह ही बेरिकेटिंग व गोल चक्कर बनाने शुरू हो गए थे हरियाणा सरकार के निर्देशानुसार शराब के ठेके 6 मई से सुबह 7 बजे से सायं 6 बजकर 45 मिनट तक सशर्त खोले जाएंगे। आदेशों के अनुसार शराब के ठेकेदारों को रजिस्टर मेंटेन करना होगा और ग्राहकों की लाईन लगाने के लिए ठेके के सामने बेरिकेट लगाना होगा। जिन ग्राहकों के पास मास्क नहीं होगा, उन्हें मास्क मुहैया करवाने होंगे और सेनेटाईजर रखना होगा तथा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना होगा। यदि अधिकारियों के निरीक्षण के बाद शराब के ठेके पर यह सभी व्यवस्था नहीं पाई गई तो ठेके को बिना किसी विलम्ब के बंद कर दिया जाएगा। इसके लिए डयूटी मैजिस्ट्रेट भी लगाए जाtयेंगे, जो कि समय-समय पर शराब के ठेकों का निरीक्षण करेंगे। -सुबह से ही तैयारी शुरू हो गई थी मदिरा के मतवालों के स्वागत की हरियाणा सरकार ने लिखित में भले ही देर शाम आदेश जारी किए गए हो, मगर शराब ठेकों के बाहर सोशल डिस्टेंस अपनाने की तैयारी शुरू हो गई थी। जींद में ठेकों के बाहर...
टिप्पणियाँ