Twitter पर क्यों भिड़ गए YouTube और Tiktok के वॉरियर्स? Tik tok IndianHealthCare सोशल मीडिया की दुनिया और वहां चलने वाले ट्रेंड के बारे में क्या ही कहा जाए. कभी वहां 20 साल पुरानी तस्वीरों को पोस्ट करने का सिलसिला चल पड़ता है. तो कभी भारत में संतों से विराथू (म्यांमार के बौद्ध भिक्षु) की मांग होने लगती है. अभी कोरोना के चलते कई सारे कामकाज बंद हैं. ऐसे में लोग सोशल मीडिया पर ज्यादा एक्टिव हैं. रोज कुछ न कुछ ऐसा हैशटैग टि्वटर पर छाया रहता है जिसका होना या न होना एक ही बात होती है. 8 मई को भी ऐसा ही कुछ हुआ. टि्वटर पर यूट्यूब और टिकटॉक को बेस्ट साबित करने की ‘जंग’ छिड़ गई. यूट्यूब और टिकटॉक को चाहने वाले दो गुटों में बंट गए. दोनों ओर से एक दूसरे पर ट्वीट की बौछार कर दी गई. देखते ही देखते इससे जुड़े करीब आठ हैशटैग ट्रैंड की दीवार पर चिपक गए. इन सब हैशटैग पर हजारों ट्वीट किए गए. यूट्यूब वर्सेज टिकटॉक की लड़ाई सोशल मीडिया के दूसरे प्लेटफॉर्म जैसे वॉट्सऐप और फेसबुक तक पहंच गई. इन हैशटैग पर हजारों ट्वीट किए गए. ये ट्रेंड थे- #Amir Siddiqui #Carryminati #Tiktokers #youtubers #...