सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

मई, 2020 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

Twitter पर क्यों भिड़ गए YouTube और Tiktok के वॉरियर्स?

Twitter पर क्यों भिड़ गए YouTube और Tiktok के वॉरियर्स? Tik tok IndianHealthCare सोशल मीडिया की दुनिया और वहां चलने वाले ट्रेंड के बारे में क्या ही कहा जाए. कभी वहां 20 साल पुरानी तस्वीरों को पोस्ट करने का सिलसिला चल पड़ता है. तो कभी भारत में संतों से विराथू (म्यांमार के बौद्ध भिक्षु) की मांग होने लगती है. अभी कोरोना के चलते कई सारे कामकाज बंद हैं. ऐसे में लोग सोशल मीडिया पर ज्यादा एक्टिव हैं. रोज कुछ न कुछ ऐसा हैशटैग टि्वटर पर छाया रहता है जिसका होना या न होना एक ही बात होती है. 8 मई को भी ऐसा ही कुछ हुआ. टि्वटर पर यूट्यूब और टिकटॉक को बेस्ट साबित करने की ‘जंग’ छिड़ गई. यूट्यूब और टिकटॉक को चाहने वाले दो गुटों में बंट गए. दोनों ओर से एक दूसरे पर ट्वीट की बौछार कर दी गई. देखते ही देखते इससे जुड़े करीब आठ हैशटैग ट्रैंड की दीवार पर चिपक गए. इन सब हैशटैग पर हजारों ट्वीट किए गए. यूट्यूब वर्सेज टिकटॉक की लड़ाई सोशल मीडिया के दूसरे प्लेटफॉर्म जैसे वॉट्सऐप और फेसबुक तक पहंच गई. इन हैशटैग पर हजारों ट्वीट किए गए. ये ट्रेंड थे- #Amir Siddiqui #Carryminati #Tiktokers #youtubers #...

20 लाख करोड़ रूपये के विशेष आर्थिक पैकेज की घोषणा कैसे ओर किस किस को मिलेगी राहत

प्रधानमंत्री श्री Narendra Modi जी कोरोना के संकटकाल में #AatmanirbharBharat हेतु 20 लाख करोड़ रूपये के विशेष आर्थिक पैकेज की घोषणा करने के लिए आपका बहुत-बहुत आभार। इस पैकेज से समाज का हर वर्ग मज़बूत होगा और देश के आर्थिक विकास को एक नई गति मिलेगी। उन्होंने अपने संबोधन में यह भी कहा कि अब हमें स्वदेशी यानी लोकल उत्पादों को अपनाने पर जोर देना चाहिए।आइए! हम भारतवासी Local को Global तक पहुंचाने का संकल्प लें। इस संकल्प के साथ हम यह भी सुनिश्चित करते हैं कि 21वीं सदी भारत की होगी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी प्रधानमन्त्री जी ने आज अपने संबोधन में देशवासियों को एक अहम सन्देश दिया है कि संकट कितना भी बड़ा हो, लेकिन हमें थकना, हारना, टूटना-बिखरना नहीं है। हमें इस लड़ाई को सतर्क रहते हुए, सभी नियमों का पालन करते हुए, आगे बढ़ते रहकर जीतना है।

जाने कब से खुलेगे ठेके हरियाणा में शराब ठेकों को खोलने को लेकर सरकार की हरी झंडी

हरियाणा खबरी:- #आखिरकार_शराब_ठेके_बुधवार_सुबह_से_खुलेंगे -हरियाणा सरकार की हरी झंडी -ठेकों के सामने मंगलवार सुबह ही बेरिकेटिंग व गोल चक्कर बनाने शुरू हो गए थे हरियाणा सरकार के निर्देशानुसार शराब के ठेके 6 मई से सुबह 7 बजे से सायं 6 बजकर 45 मिनट तक सशर्त खोले जाएंगे। आदेशों के अनुसार शराब के ठेकेदारों को रजिस्टर मेंटेन करना होगा और ग्राहकों की लाईन लगाने के लिए ठेके के सामने बेरिकेट लगाना होगा। जिन ग्राहकों के पास मास्क नहीं होगा, उन्हें मास्क मुहैया करवाने होंगे और सेनेटाईजर रखना होगा तथा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना होगा। यदि अधिकारियों के निरीक्षण के बाद शराब के ठेके पर यह सभी व्यवस्था नहीं पाई गई तो ठेके को बिना किसी विलम्ब के बंद कर दिया जाएगा। इसके लिए डयूटी मैजिस्ट्रेट भी लगाए जाtयेंगे, जो कि समय-समय पर शराब के ठेकों का निरीक्षण करेंगे। -सुबह से ही तैयारी शुरू हो गई थी मदिरा के मतवालों के स्वागत की हरियाणा सरकार ने लिखित में भले ही देर शाम आदेश जारी किए गए हो, मगर शराब ठेकों के बाहर सोशल डिस्टेंस अपनाने की तैयारी शुरू हो गई थी। जींद में ठेकों के बाहर...

न्‍यूयार्क के शवदाह गृह का लाइसेंस रद, वजह होश उडा देगी आपके

न्‍यूयार्क, आइएएनएस। कोविड-19 न्‍यूयार्क के शवदाह गृह का लाइसेंस रद, लाशों की बदबू से परेशान लोगों की शिकायत पर कार्रवाई न्‍यूयार्क, आइएएनएस। कोविड-19 के चपेट में आए अमेरिका में तबाही का मंजर है। यहां घातक वायरस का मुख्‍य केंद्र रहा न्‍यूयार्क तो काफी बदतर हालात से जूझ रहा है, ट्रकों में भरे शव सड़ने लगे हैं और उनसे आ रही बदबू ने आस-पास रह रहे लोगों का जीना दूभर कर दिया है। ऐसे में न्‍यूयार्क के एक शवदाह गृह का लाइसेंस भी रद कर दिया गया जहां शवों को बिना किसी इंतजाम के ट्रकों में भर कर रखा गया था। शवों के सड़ने से आने वाली दुर्गंध की शिकायत स्‍थानीय लोगों ने पुलिस को दी। ट्रकों में सड़ रहे शव ट्रकों में सड़ रहे शव न्‍यूयार्क के एक शवदाह गृह (Brooklyn funeral home) में ऐसे ही रखे गए शवों के कारण यहां का लाइसेंस रद कर दिया। ब्रूकलिन के एंड्यू टी क्‍लेकले (Andrew T Cleckley) नामक शवदाह गृह में दर्जनों शव ट्रकों में भरा पड़ा है और तो और इनके लिए रेफ्रिजरेटर का भी इंतजाम नहीं है। हेल्‍थ कमिश्‍नर होवार्ड जुकर (Health Commissioner Howard Zucker) ने शुक्रवार को कहा कि परीक्...

लोकडाउन मे ग्रह मंत्री को पुछे बिना मुख्यमंत्री ने लिया ये फैसला पड़ गया भारी

हरियाणा के मंत्रीयो की नफरत को प्यार में नहीं बदल पाया कोरोना Home minister anil vij versus CM manohar Lal khattar हरियाणा के ग्रहमंत्री ओर मुख्यमंत्री में अक्सर नफरत बनी रहती है  ये तकरार कोरोनावायरस जैसी महामारी भी नहीं बदल पाई बिते दिनों यह नफरत ओर गहरी हो गई जब हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने हरियाणा के ग्रहमंत्री से बातचीत किए बिना ही लोकडाउन में ढिल देने का फैसला लिया  4 मई 2020 मुख्यमंत्री का फैसला हरियाणा के मंत्रीयो मे नफरत ओर गहरी हो गई जब मुख्यमंत्री ने ग्रहमंत्री से बातचीत के बिना ही 4 मई को लोगों को राहत देते हुए शर्तो के साथ दुकानें और की बंद उद्यमों को खोलने को मजुरी दे दी गई  मुख्यमंत्री का फैसला हरियाणा पर भारी मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर का फैसला उस समय हरियाणा पर भारी पड़ गया जब लोकडाउन खत्म होने से एक दिन पहले 3 मई को हरियाणा के orange जोन में डालें गए जिलों से कोरोनावायरस संक्रमित व्यक्ति पाए गए  जिनमें जींद जिले मे 8 केश सामने आए  इस पर अनिल विज का गुस्सा हरियाणा में Corona वायरस के केश बढ़ने के ...

जब काग्रेस के मुख्यमंत्री पटनाईक ने रात 12:15 पर COVID19 TAST KIT के लिए फोन किया तब मोदी जी ने रातों रात क्या किया

पटनाईक- नमस्ते मोदी जी, मध्यरात्री 12.15 बजे आपको कॉल किया इसलिए क्षमा चाहता हूँ। मुझे कल तक कोरोना जाँच किट मिलने की अपेक्षा थी किंतु  कुछ लॉजिस्टिकल दिक्कतों के कारण किट लेकर आनेवाले ट्रक्स मुम्बई में ही अटक गए है। हमें किट्स की तुरन्त  आवश्यकता है! मोदीजी - मैं समझ सकता हूँ। कृपया चिंता मत कीजिये,  मैं इसपर खुद ध्यान देता हूँ और सुनिश्चित करता हूँ कि किट्स अति शीघ्र आपके राज्य की राजधानी पहुँच सकें! पटनाईक - धन्यवाद! किंतु मुझे किट्स की आज सुबह ही जरूरत है! मोदीजी - आप चाहते है अगले 6 घण्टो में किट्स आपको मिल जाये? 😳 पटनाईक - हाँ, मेरा आग्रह है हमें सूर्योदय से पूर्व ही किट्स मिल जाये। कृपया मुम्बई पुणे या नासिक हवाईअड्डा खोलकर हमें भुवनेश्वर तक कि एक ही उड़ान की अनुमति दे दीजिए जिससे हम किट्स यहाँ ला सकें। कृपया मुझे निराश मत कीजिये। शुभ रात्रि! कल रात को यह फोन होते ही प्रधानमंत्री कार्यालय पूरी तरह हरकत में आ गया। एक मुख्यमंत्री अपने राज्य के लोगों की सेवा करने का इच्छुक है तो पीएमओ उसे निराश नहीं कर सकता। तुरन्त कई फोन किये गए, ऑर्डर  टाइप ...

बाल केशव ठाकरे से बालासाहेब ठाकरे बनने तक की कहानी कैसे बना मुम्बई का मसीहा श्री बाल केशव ठाकरे

कैसे बना मुम्बई का मसीहा श्री बाल केशव ठाकरे कैसे बना मुम्बई का मसीहा  श्री बाल केशव ठाकरे बाल केशव ठाकरे वो व्यक्ति जो अखबारों के लिए कार्टुन बनाता था जिसने  अपनी कला से  सरकार को ललकारा वो था बाल केशव ठाकरे बाला साहेब ठाकरे का जन्म 23 जनवरी 1926 को पुणे के केशव सीताराम ठाकरे के यहां हुआ बाला साहेब ठाकरे के पिता एक प्रगतीशील सामाजिक कार्यकर्ता थे कैसे बना बाल ठाकरे से बालासाहेब ठाकरे  कैसे बना बाल ठाकरे से बालासाहेब ठाकरे  बाल केशव ठाकरे जो मुम्बई के सामना अखवार में कार्टुनीष्ट थे बाल ठाकरे ने अपने कार्टुन से मुम्बई की राजनीति में तहलका मचा रखा था बाला साहेब अपने कट्टर मिजाज के जाने जाते हैं इसी मिजाज की वजह से उन्होंने अखबार सामना से अपना त्याग पत्र दे दिया <iframe style="width:120px;height:240px;" marginwidth="0" marginheight="0" scrolling="no" frameborder="0" src="//ws-in.amazon-adsystem.com/widgets/q?ServiceVersion=20070822&OneJS=1&Operation=GetAdHtml&MarketPlace=IN&source=ss&ref=...