सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

Future Maker कंपनी क्या लोगों को 2021 में पैसा दे पाएगी जानलो पुरी जानकारी

 फ्युचर मेकर कंपनी 

साल 2018 में बंद हुई कंपनी फ्युचर मेकर लाइफ केयर प्राइवेट लिमिटेड 2021 में क्या पैसा लोटाने की बात चल रही है 

क्या हुआ है अब तक

साल 2018 में कंपनी बंद होने का सबको पता है कंपनी पर लगातार केश होने की वजह से कंपनी आज तक बंद है कंपनी को तेलंगाना में पहले केश हुआ था जिसमे कंपनी पर धोखाधड़ी और चिटफण्ड के मुख्य आरोप थे लेकिन सालों की मेहनत के बाद कंपनी पर तेलंगाना में चिटफण्ड के आरोप सिरे से खारिज हुए कंपनी खुद को चिटफण्ड के दायरे से बाहर निकलने में सफल रही लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी कंपनी पर अन्य राज्यों में केश किए जा चुके थे लेकिन अब कंपनी सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है 

सुप्रीम कोर्ट में क्या हो रहा है 

अब बात आती आखिर अब सुप्रीम कोर्ट में चल क्या रहा है 

तो हम आपको पुरा बताते हैं सूत्रों द्वारा अभी तक की जानकारी के मुताबिक सुप्रीम कोर्ट की पहली तारीख 22/02/21 को थी जिसके बाद 25/02/21 बताया जा रहा था 25/02/21 की बताने से पहले हम आपको बताते हैं 

 22/02/21 को क्या हुआ था आप नीचे देख सकते हैं हमने order की कोपी लगा रखी है जिसमें पुरा ब्योरा है 


अब राधेश्याम का केश सुप्रीम कोर्ट के जाने-माने वकील कपील सिब्बल जी लड़ रहे 

कब है केशो की तारिख

सुत्रो के मुताबिक

अब फतेहाबाद केश की तारिख अप्रैल महीने में है और सुप्रीम कोर्ट की तारीख ब्लोग लिखने तक तय नहीं की गई है

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जाने कब से खुलेगे ठेके हरियाणा में शराब ठेकों को खोलने को लेकर सरकार की हरी झंडी

हरियाणा खबरी:- #आखिरकार_शराब_ठेके_बुधवार_सुबह_से_खुलेंगे -हरियाणा सरकार की हरी झंडी -ठेकों के सामने मंगलवार सुबह ही बेरिकेटिंग व गोल चक्कर बनाने शुरू हो गए थे हरियाणा सरकार के निर्देशानुसार शराब के ठेके 6 मई से सुबह 7 बजे से सायं 6 बजकर 45 मिनट तक सशर्त खोले जाएंगे। आदेशों के अनुसार शराब के ठेकेदारों को रजिस्टर मेंटेन करना होगा और ग्राहकों की लाईन लगाने के लिए ठेके के सामने बेरिकेट लगाना होगा। जिन ग्राहकों के पास मास्क नहीं होगा, उन्हें मास्क मुहैया करवाने होंगे और सेनेटाईजर रखना होगा तथा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना होगा। यदि अधिकारियों के निरीक्षण के बाद शराब के ठेके पर यह सभी व्यवस्था नहीं पाई गई तो ठेके को बिना किसी विलम्ब के बंद कर दिया जाएगा। इसके लिए डयूटी मैजिस्ट्रेट भी लगाए जाtयेंगे, जो कि समय-समय पर शराब के ठेकों का निरीक्षण करेंगे। -सुबह से ही तैयारी शुरू हो गई थी मदिरा के मतवालों के स्वागत की हरियाणा सरकार ने लिखित में भले ही देर शाम आदेश जारी किए गए हो, मगर शराब ठेकों के बाहर सोशल डिस्टेंस अपनाने की तैयारी शुरू हो गई थी। जींद में ठेकों के बाहर...

बाल केशव ठाकरे से बालासाहेब ठाकरे बनने तक की कहानी कैसे बना मुम्बई का मसीहा श्री बाल केशव ठाकरे

कैसे बना मुम्बई का मसीहा श्री बाल केशव ठाकरे कैसे बना मुम्बई का मसीहा  श्री बाल केशव ठाकरे बाल केशव ठाकरे वो व्यक्ति जो अखबारों के लिए कार्टुन बनाता था जिसने  अपनी कला से  सरकार को ललकारा वो था बाल केशव ठाकरे बाला साहेब ठाकरे का जन्म 23 जनवरी 1926 को पुणे के केशव सीताराम ठाकरे के यहां हुआ बाला साहेब ठाकरे के पिता एक प्रगतीशील सामाजिक कार्यकर्ता थे कैसे बना बाल ठाकरे से बालासाहेब ठाकरे  कैसे बना बाल ठाकरे से बालासाहेब ठाकरे  बाल केशव ठाकरे जो मुम्बई के सामना अखवार में कार्टुनीष्ट थे बाल ठाकरे ने अपने कार्टुन से मुम्बई की राजनीति में तहलका मचा रखा था बाला साहेब अपने कट्टर मिजाज के जाने जाते हैं इसी मिजाज की वजह से उन्होंने अखबार सामना से अपना त्याग पत्र दे दिया <iframe style="width:120px;height:240px;" marginwidth="0" marginheight="0" scrolling="no" frameborder="0" src="//ws-in.amazon-adsystem.com/widgets/q?ServiceVersion=20070822&OneJS=1&Operation=GetAdHtml&MarketPlace=IN&source=ss&ref=...

ये रहे गोमूत्र चिकित्सा के 11 फायदे और 7 सावधानियां

#333333; font-size: 20.25px;"> शास्‍त्रों में ऋषियों-महर्षियों ने गौ की अनंत महिमा लिखी है। उनके दूध, दही़, मक्खन, घी, छाछ, मूत्र आदि से अनेक रोग दूर होते हैं। गोमूत्र एक महौषधि है। इसमें पोटैशियम, मैग्नीशियम क्लोराइड, फॉस्‍फेट, अमोनिया, कैरोटिन, स्वर्ण क्षार आदि पोषक तत्व विद्यमान रहते हैं इसलिए इसे औषधीय गुणों की दृष्टि से महौषधि माना गया है। जानिए वि‍भि‍न्न रोगों में गोमूत्र के लाभ 1. जोड़ों का दर्द -   जोड़ों में दर्द होने पर गोमूत्र का प्रयोग दो तरीकों से किया जा सकता है। इनमें से पहला तरीका है, दर्द वाले स्थान पर गोमूत्र से सेंक करें। और सर्दी में जोड़ों का दर्द होने पर 1 ग्राम सोंठ के चूर्ण के साथ गोमूत्र का सेवन करें। 2. मोटापा -   गोमूत्र के माध्यम से आप मोटापे पर आसानी से नियं‍त्रण पा सकते हैं। आधे गिलास ताजे पानी में 4 चम्मच गोमूत्र, 2 चम्मच शहद तथा 1 चम्मच नींबू का रस मिलाकर नित्य सेवन करें। 3 दंत रोग -   दांत दर्द एवं पायरिया में गोमूत्र से कुल्ला करने से लाभ होता है। इसके अलावा पुराना जुकाम, नजला, श्वास- गोमूत्र एक चौथाई में एक चौथ...