Future Maker कंपनी के MD CMD के बाद अब प्रशासन का प्रमोटरों पर शिकंजा
बीते सालों से Future Maker कंपनी पर काफी केश चल रहे थे जिनमें कंपनी के MD CMD पर धोखाधड़ी के मामले है मामला तेलंगाना से शुरू हुआ था जहां पर जनहित याचिका दायर की गई थी जिसमें कंपनी पर धोखाधड़ी के आरोप लगाए गए थे जिसके बाद तेलंगाना पुलिस ने कंपनी को सील कर सीएमडी राधेश्याम को तेलंगाना ले गई और वहां पर फ्यूचर मेकर कंपनी के सीएमडी राधेश्याम पर पीडी एक्ट लगा दिया गया था लेकिन सालों की लड़ाई के बाद फ्यूचर मेकर कंपनी ओर राधेश्याम की जीत हुई ओर कंपनी पर से PD ACT हटा दिया गया
तेलंगाना से पीडी एक्ट हटने का बाद फ्युचर मेकर कंपनी के डिस्ट्रिब्यूटर इस उम्मीद में थें की अब उन्हें अपना पैसा मिलेगा
अब प्रशासन का राधेश्याम का साथ देने वालो पर शिकंजा
कोतवाली दामोह पुलिस हिरासत में राधेश्याम के करीबी राजेश ओर |
कोतवाली दामोह पुलिस हिरासत में अब फ्युचर मेकर के प्रमोटरों पर शिकंजा कसने जा रहा है अब उन सभी लिडरो को गिरफ्तार किया जाएगा जो फ्यूचर मेकर कंपनी से करोड़ों रूपए कमाने के बाद गायब हो गए थे
पुलिस अब उन सभी को गिरफ्तार करने में लगी है जो राधेश्याम के साथ इस घोटाले में शामिल थे या जिन्होंने लोगों से कंपनी के नाम से लोगों से पैसा लिया और बंद होने के बाद पैसे लेकर गायब हो गए है
सूत्रों के मुताबिक ये भी जानकारी निकलकर सामने आई है राधेश्याम ने कुछ ऐसी जगह पैसा निवेश किया है जहां अब एक हजार रूपए के 1 करोड़ रूपए हो चुके हैं हालांकि पुलिस ने इस बात को सिरे से खारिज किया है
मैनेजमेंट गायब होने पर डिस्ट्रीब्यूटर मायुस है और पैसा वापिस लोटाने को लेकर एक बड़े आंदोलन की चेतावनी
दी है
टिप्पणियाँ