सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

aloe vera juice benefits अलोविरा फाइबर जुस पीने के फायदे

विटामिन्समिनरल्स और एंटी ऑक्सीडेंट से भरपूर एक ऐसा पोधा है जिसे बहुत से सोंदर्य उत्पादों (beauty products), आयुर्वेदिक दवाओ और एक हेल्थ टॉनिक के रूप में प्रयोग किया जाता है | 


एलो वेरा के सभी फायदों को जानने के लिए आज हम आपके लिए लेकर आयें हैं benefits of aloe vera juice और aloe vera juice benefits for weight loss in hindi language.
एलो वेरा रस का सबसे बड़ा फायदा ये है की ये एक दवा की तरह काम तो करता है लेकिन दूसरी दवाओ की तरह से इसका कोई भी साइड इफ़ेक्ट नहीं है |


आज के समय तनाव और व्यस्त जिंदगी में लोग पहले तो अपने स्वास्थ्य का ध्यान नहीं रख पाते जिसके कारण बाद में उन्हें मोटापा (obesity) , जोड़ो में दर्द , कमजोर पाचन शक्ति , दिल और गुर्दे से सम्बंधित समस्याओं का सामना करना पड़ता है | इनमे से बहुत सी समस्याओं का कारण अधिक वजन भी है |


आज के समय तनाव और व्यस्त जिंदगी में लोग पहले तो अपने स्वास्थ्य का ध्यान नहीं रख पाते जिसके कारण बाद में उन्हें मोटापा (obesity) , जोड़ो में दर्द , कमजोर पाचन शक्ति , दिल और गुर्दे से सम्बंधित समस्याओं का सामना करना पड़ता है | इनमे से बहुत सी समस्याओं का कारण अधिक वजन भी है |
बढ़ते वजन की समस्या दुनिया में बहुत से लोगो को समस्या है | इस समस्या से छुटकारा पाने के लिए आयुर्वेद में बहुत से उपाय हैं और एलो वेरा रस का उनमे से एक है |

एलो वेरा रस बड़ी ही कारगर ओषधी है | एलो वेरा रस में प्राकर्तिक एंटी ऑक्सीडेंट होते है जो शरीर से विषाक्त पदार्थो को बाहर निकालने में बड़े कारगर हैं | एलो वेरा रस के प्रयोग से पाचन शक्ति मजबूत होती है | एलो वेरा का रस सभी स्वास्थ्य समस्याओं के लिए एक ऐसा रामबाण उपाय है जिसके प्रयोग से आप स्वास्थ्य से जुडी समस्याओं से आसनी से छुटकारा पा सकते हैं क्यूंकि एलो वेरा जूस हमारे शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ा देता है | एलो वेरा रस का प्रतिदिन प्रयोग करके आप अपने शरीर का वजन आसानी से कम कर सकते हैं |


Aloe Vera Juice Benefits for Weight Loss in hindi :

  • एलो वेरा के जूस को पीने से हमारा पाचन तंत्र मजबूत होता है जिससे जो कुछ हम खाते हैं वो आसानी से पच जाता है और हमारे शरीर को अतिरिक्त वसा मिलने की बजाये पोषण मिलता है |

  • नियमित रूप से एलो वेरा का रस पीने से कब्ज की समस्या नहीं होती है | जिससे पेट साफ़ होने से शरीर स्वस्थ रहता है और मोटापे की समस्या दूर होती है |
  • एलो वेरा का रस में पाया जाने वाला विटामिन बी हमारे शरीर के मेटाबोलिज्म को दुरुस्त करता है जिससे हमारा शरीर अधिक कैलोरी बर्न करता है और वजन घटाने में बहुत अधिक मदद मिलती है |
  • प्रतिदिन एलो वेरा का रस पीने से मोटे लोग अपनी बार बार खाने की आदत पर रोक लगा सकते हैं क्यूंकि इसे पीने से उन्हें बार बार खाने का मन नहीं करेगा | इसके साथ ही इसका रस विटामिन्स और मिनरल्स से भरपूर होने के कारण डाइटिंग के समय में आपके शरीर को पूरा पोषण मिलता रहेगा जिससे आप आसनी से वजन घटा सकते हैं |

  • मोटे लोगो के शरीर में अक्सर कोलेस्ट्रोल जमा हो जाता है और aloe vera juice में polysaccharides और antioxidants होते हैं जिससे ये हमारे शरीर से विषेले पदार्थो और फ्री रेडिकल्स को बाहर निकाल देता है जिससे लीवर,दिल और गुर्दे की समस्याएँ नहीं होती और स्वस्थ शरीर आसनी से वजन घटा सकता है |
  • मोटे लोगो को अपना वजन घटाने के लिए एक्सरसाइज, अधिक वर्कआउट , अधिक चलने और दौड़ने की जरूरत होती है लेकिन इनके शरीर में उर्जा की कमी के कारण वो अधिक वर्कआउट नहीं कर पाते और weight loss के अपने लक्ष्य को पूरा नहीं कर पाते | लेकिन एलो वेरा का जूस एक प्राकर्तिक एनर्जी बूस्टर ड्रिंक का काम करता है जिससे आप अधिक ज्यादा वर्कआउट कर आसानी से वजन कम कर सकते हैं |


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जाने कब से खुलेगे ठेके हरियाणा में शराब ठेकों को खोलने को लेकर सरकार की हरी झंडी

हरियाणा खबरी:- #आखिरकार_शराब_ठेके_बुधवार_सुबह_से_खुलेंगे -हरियाणा सरकार की हरी झंडी -ठेकों के सामने मंगलवार सुबह ही बेरिकेटिंग व गोल चक्कर बनाने शुरू हो गए थे हरियाणा सरकार के निर्देशानुसार शराब के ठेके 6 मई से सुबह 7 बजे से सायं 6 बजकर 45 मिनट तक सशर्त खोले जाएंगे। आदेशों के अनुसार शराब के ठेकेदारों को रजिस्टर मेंटेन करना होगा और ग्राहकों की लाईन लगाने के लिए ठेके के सामने बेरिकेट लगाना होगा। जिन ग्राहकों के पास मास्क नहीं होगा, उन्हें मास्क मुहैया करवाने होंगे और सेनेटाईजर रखना होगा तथा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना होगा। यदि अधिकारियों के निरीक्षण के बाद शराब के ठेके पर यह सभी व्यवस्था नहीं पाई गई तो ठेके को बिना किसी विलम्ब के बंद कर दिया जाएगा। इसके लिए डयूटी मैजिस्ट्रेट भी लगाए जाtयेंगे, जो कि समय-समय पर शराब के ठेकों का निरीक्षण करेंगे। -सुबह से ही तैयारी शुरू हो गई थी मदिरा के मतवालों के स्वागत की हरियाणा सरकार ने लिखित में भले ही देर शाम आदेश जारी किए गए हो, मगर शराब ठेकों के बाहर सोशल डिस्टेंस अपनाने की तैयारी शुरू हो गई थी। जींद में ठेकों के बाहर...

बाल केशव ठाकरे से बालासाहेब ठाकरे बनने तक की कहानी कैसे बना मुम्बई का मसीहा श्री बाल केशव ठाकरे

कैसे बना मुम्बई का मसीहा श्री बाल केशव ठाकरे कैसे बना मुम्बई का मसीहा  श्री बाल केशव ठाकरे बाल केशव ठाकरे वो व्यक्ति जो अखबारों के लिए कार्टुन बनाता था जिसने  अपनी कला से  सरकार को ललकारा वो था बाल केशव ठाकरे बाला साहेब ठाकरे का जन्म 23 जनवरी 1926 को पुणे के केशव सीताराम ठाकरे के यहां हुआ बाला साहेब ठाकरे के पिता एक प्रगतीशील सामाजिक कार्यकर्ता थे कैसे बना बाल ठाकरे से बालासाहेब ठाकरे  कैसे बना बाल ठाकरे से बालासाहेब ठाकरे  बाल केशव ठाकरे जो मुम्बई के सामना अखवार में कार्टुनीष्ट थे बाल ठाकरे ने अपने कार्टुन से मुम्बई की राजनीति में तहलका मचा रखा था बाला साहेब अपने कट्टर मिजाज के जाने जाते हैं इसी मिजाज की वजह से उन्होंने अखबार सामना से अपना त्याग पत्र दे दिया <iframe style="width:120px;height:240px;" marginwidth="0" marginheight="0" scrolling="no" frameborder="0" src="//ws-in.amazon-adsystem.com/widgets/q?ServiceVersion=20070822&OneJS=1&Operation=GetAdHtml&MarketPlace=IN&source=ss&ref=...

ये रहे गोमूत्र चिकित्सा के 11 फायदे और 7 सावधानियां

#333333; font-size: 20.25px;"> शास्‍त्रों में ऋषियों-महर्षियों ने गौ की अनंत महिमा लिखी है। उनके दूध, दही़, मक्खन, घी, छाछ, मूत्र आदि से अनेक रोग दूर होते हैं। गोमूत्र एक महौषधि है। इसमें पोटैशियम, मैग्नीशियम क्लोराइड, फॉस्‍फेट, अमोनिया, कैरोटिन, स्वर्ण क्षार आदि पोषक तत्व विद्यमान रहते हैं इसलिए इसे औषधीय गुणों की दृष्टि से महौषधि माना गया है। जानिए वि‍भि‍न्न रोगों में गोमूत्र के लाभ 1. जोड़ों का दर्द -   जोड़ों में दर्द होने पर गोमूत्र का प्रयोग दो तरीकों से किया जा सकता है। इनमें से पहला तरीका है, दर्द वाले स्थान पर गोमूत्र से सेंक करें। और सर्दी में जोड़ों का दर्द होने पर 1 ग्राम सोंठ के चूर्ण के साथ गोमूत्र का सेवन करें। 2. मोटापा -   गोमूत्र के माध्यम से आप मोटापे पर आसानी से नियं‍त्रण पा सकते हैं। आधे गिलास ताजे पानी में 4 चम्मच गोमूत्र, 2 चम्मच शहद तथा 1 चम्मच नींबू का रस मिलाकर नित्य सेवन करें। 3 दंत रोग -   दांत दर्द एवं पायरिया में गोमूत्र से कुल्ला करने से लाभ होता है। इसके अलावा पुराना जुकाम, नजला, श्वास- गोमूत्र एक चौथाई में एक चौथ...